नामांकन के छंठे दिन 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया
—————-
प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज छंठे दिन 04 प्रत्याशियों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसका विवरण निम्नवत् है-
1-श्रवण कुमार त्रिपाठी सुत राम मनोहर त्रिपाठी-निर्दलीय-02 सेट
2-फूलचन्द्र सोनी सुत राम अंजोर-निर्दलीय-01 सेट
3-ऋषि पटेल सुत राम सजीवन-अपना दल (कमेरावादी)-01 सेट
4-धनन्जय सुत गौरीशंकर-निर्दलीय-01 सेट
नामांकन के छंठे दिन 08 लोगों ने 11 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये
छंठे दिन 08 लोगों ने 11 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये जिनका विवरण निम्नवत् है-
1-गीता देवी पत्नी बाल कृष्ण-भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी-03 सेट
2-सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा सुत सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा-निर्दलीय-01 सेट
3-अजय कुमार विश्वकर्मा सुत अवधेश कुमार विश्वकर्मा-निर्दलीय-01 सेट
4-श्रवण कुमार त्रिपाठी सुत राम मनोहर त्रिपाठी-निर्दलीय-01 सेट
5-इन्द्रजीत सुत माताफेर-बहुजन मुक्ति पार्टी-02 सेट
6-उत्सव भूषण सुत राधेश्याम पाल -निर्दलीय-01 सेट
7-सुनील कुमार मिश्र सुत जगत नारायण-निर्दलीय-01 सेट
8-शिवपाल पटेल सुत छोटे लाल पटेल-निर्दलीय-01
———————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित