पक्षी की जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने किया ऐसा काम, Video देख आप भी करेंगे तारीफ
मामला SSP आवास का सामने आया जहां अत्याधिक ठंड के इस मौसम में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक पक्षी दम तोड़ने वाला था,लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी रणधीर कुमार व पुलकित वर्मा ने उसकी जिंदगी बचा ली, पुलिस वालों के इसी नेक काम की चर्चा अब खूब हो रही है,पुलिस के जवान एक बड़ी लम्बी छड़ में पैनी तेज़ धार वाली चीज बांधकर दर्द से तड़प रहे पक्षी को उस मंझे को काटकर उसकी पकड़ से छुड़ा देते है और पंछी उड़ जाता हैं।