ब्रेकिंग प्रतापगढ़
अजीत पाण्डेय खास की रिपोर्ट
पट्टी सर्किल में बेखौफ हुए पशु तस्कर!
पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर बोला हमला,
तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव,
पीआरडी जवान संतोष पथराव में घायल,
गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर,
पथराव के दौरान जान बचा कर भागी पुलिस टीम,
पशुओं की तस्करी के लिए पशु लाद रहे थे तस्कर,
आधी रात पशु तस्करी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस टीम,
पुलिस अफसरों को अभी नही है घटना की जानकारी,
पट्टी और आसपुर देवसरा थाना इलाके में सक्रिय है पशु तस्कर,
पट्टी कोतवाली के पट्टी – ढकवा मार्ग का मामला,