अपराधताजा खबर

पत्नी को पढ़ा-लिखाकर विदेश भेजा, पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस

पत्नी को पढ़ा-लिखाकर विदेश भेजा, पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस

कुशीनगर।

रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय

दरअसल चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य के जैसा मामला कुशीनगर से भी सामने आया। यहां पति ने अपनी दिव्यांग पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और पहले नोएडा और फिर नौकरी करने विदेश भेजा। विदेश गई पत्नी ने वहां पहुंचने के बाद रंग बदल लिया उसने अपने पति को छोड़ने के लिया तलाक का नोटिस भेज दिया। साथ ही 3 साल के मासूम बच्चे से भी मुंह मोड़ लिया। पत्नी की पढ़ाई के लिए जी तोड़ मेहनत और फिर उसकी नौकरी के लिए खुद की नौकरी छोड़कर मासूम बच्चे की देखभाल करने वाला पति बच्चे को लेकर पत्नी की वापसी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।
कुशीनगर के रहने वाले लवकुश सिंह का विवाह 2018 में अंगिरा सिंह के साथ हुआ। विवाह के समय लव कुश को यह नहीं पता था कि जिस अंगिरा के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहे हैं। उन्हें वही पत्नी सात समुंदर पार जाकर उनके साथ अपने मासूम बच्चे को भी भूल जाएगी। विवाह के बाद अपनी पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए कंप्यूटर एप्लिकेशन में मास्टर डिग्री लेने वाले लवकुश ने पत्नी अंगिरा सिंह को पहले B.Ed कराया फिर नोएडा में ले जाकर अच्छी जॉब भी दिलाई, लेकिन अंगिरा सिंह को अपने पति का प्रेम और समर्पण रास नहीं आया। 2020 में बच्चा होने के बाद बच्चे की देखभाल के लिए अंगीरा ने पति की नौकरी छुड़वा दिया। अंगीरा नोएडा में एक कंपनी में काम करती रही। इस बीच कंपनी ने अंगीरा को दुबई जाने का ऑफर दिया। अपनी पत्नी पर विश्वास जमाये बैठे लवकुश को पहला झटका उस वक्त लगा जब उसकी पत्नी ने बेटे को छोड़कर दुबई जाने की इच्छा जताई। मासूम बेटे को पाल रहे लवकुश ने ऐतराज जताया, लेकिन बेहतर भविष्य का स्वप्न दिखाकर अंगीरा ने उसे राजी कर लिया। इसके बाद लवकुश ने ही अंगीरा का पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद अंगीरा अपने मासूम बेटे और पति को छोड़कर दुबई चली गई। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। अंगीरा वीडियो कॉल और अन्य माध्यम से पति लवकुश और बेटे के बात करने के साथ ही कुछ पैसा भी भेजती रही, लेकिन कुछ माह बाद उसका रवैया बदलने लगा। अब वह अपने पति और बेटे से बात करना बंद कर दिया। लवकुश ने कंपनी को इसकी शिकायत की तो कंपनी ने अंगीरा को वापस बुला लिया। इसके बाद जो हुआ उसे लवकुश ने सपने में भी नहीं सोचा था अंगीरा भारत वापस तो आई, लेकिन अपने मासूम बेटे और लवकुश के पास ना आकर गोरखपुर में अपनी बहन के घर चली गई। वहीं से महराजगंज कोर्ट में अपने पति लवकुश से तलाक का नोटिस भेज दिया। पत्नी को पढ़ा लिखाकर विदेश भेजने वाले लवकुश को जब तलाक का नोटिस मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम बच्चे की देखभाल के लिए नौकरी छोड़कर गांव आने वाले लवकुश कब तंगहाली का जीवन बिता रहा है और जिस पत्नी के लिए उसने इतना बड़ा त्याग किया। वह विदेश जाने पर पति को छोड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button