पत्रकार भाईओं का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान !!
अब हर पत्रकार की आवाज़ बनेगा प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट आप सभी कों सुरक्षा मुहैया व आपके कर्मठता पूर्ण कार्य की पूर्ण प्रमुखता दी जायेगी शासन प्रशासन के द्वारा बहुत ही ज़ल्द प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट ट्रेड युनियन में समावेश होने जा रहा है !! हर पत्रकार हमारा भाई और बहन है मै सबके के लिये तत्पर रहूँगा !! आप सब भरोसा रखें मै पत्रकारिता जीवन के लिये बहुत योजनाओं की माँग कर रहा हूँ !! मै कोई नेतागिरी नहीं कर रहा हूँ !! मै भी कई वर्षों तक पत्रकारिता किया हूँ और आज भी देश की अखण्डता के लिये कार्यरत हूँ !! इसलिये हमें ज्ञात है कि पत्रकारिता में कितना दर्द है !! हमारा आप सभी से आग्रह है कि आप सब भारत के सबसे ताकतवर संस्था प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़े !! हम आपकी आवाज़ कों जन जन तक प्रसारित करूँगा !! इस संस्था के अन्तर्गत प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी समावेश है !! आप सब की हर ज़रूरत के लिये एक जगह पर सब उपलब्ध है !! वन्देमातरम !!