मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट _
अयोध्या राम मन्दिर के उपलक्ष्य में पवई तुंगा में अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी इसी सन्दर्भ में अशोक माटेकर उपविभाग प्रमुख व सुरजन सिँह चँदिवाली तालुका भाजपा उपाध्यक्ष से खास वार्तालाप हुआ
इस यात्रा में सैकड़ों की तादात में श्री राम भक्त की उपस्थिति दर्ज हुईं!!यात्रा सम्पूर्ण विभाग में घुमाया गया!!इस कार्यक्रम में राजेश शुक्ला विनोद बंडलें राकेश यादव दुर्गेश सिँह प्रवेश यादव इन्द्रमणि शुक्ला नरेन्द्र उपाध्याय अनिल चौधरी की ख़ास उपस्थिति रही !!कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ!!