सहारनपुर
रिर्पोटर-अजीत पाण्डेय
पांच दिन से लापता छात्र की मिली लाश-क्षेत्र मे फैली सनसननी
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ी निवासी कक्षा नौ के छात्र का शव गांव दुगचाड़ी-मिरगपुर स्थित नाले में पड़ा मिला।
छात्र बीती 17 जुलाई से घर से बिना बताएं कहीं चला गया था।
जिसकी गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज थी।
शव मिलने के बाद ग्रामीणो ने हत्या का आरोप लगा और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए , देवबंद-मंगलौर मार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चले कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ी निवासी अनिल का पुत्र प्रियांशु देवबंद स्टेट हाइवे स्थित कक्षा नौ का छात्र था। वह बीती 17 जुलाई को शाम के समय घर से बिना बताए कहीं चला गया था। प्रियांशु के चाचा सोनू कुमार ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
शनिवार को प्रियांशु का शव दुगचाड़ी-मिरगपुर के बीच बह रहे नाले में मिलने की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई।
प्रियांशु का शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
उधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेकिन इस दौरान ग्रामीणो का कहना था कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी, पुलिस लापरवाह बनी रही ।
इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देवबंद-मंगलौर मार्ग पर जाम लगा दिया।
परिजनों का आरोप है किसी ने प्रियांशु की हत्या कर शव नाले में डाल दिया लेकिन पुलिस इन पांच दिनों में लापरवाह बनी रही।
और पुलिस ने उसे ढूढने का कोई प्रयास नही किया ,जिससे हत्यारों के हौसले बुलंद हुए और उन्होने प्रियाश को मौत के घाट उतार दिया ..
वही कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है ,और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।