पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों का वक्त पास आ गया है. कल मध्य प्रदेश के चुनावों के भी नतीजे आ जाएंगे. चुनाव परिणाम से पहले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा, ‘हमने विकास किया है इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है और हमें फिर से सरकार में ला रही है. जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप EVM पर लगाती है.’
#AssmeblyElections #MadhyaPradesh #KailashVijayvargiya #Congress #BJP #EVM #ElectionResults #India #ABPNews