
प्रतापगढ़ पट्टी __
दमदार 24न्यूज़ अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट __
पाइप से बैर तोड़ रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत
पट्टी कस्बे मेँ छत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार में पाइप छू जाने से रेस्टोरेंट संचालक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को सीएचसी में लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव निवासी विजय वर्मा पुत्र उमाशंकर उम्र 28 वर्ष पट्टी कस्बे के पट्टी रानीगंज मार्ग पर ऑल वेग नाम से एक रेस्टोरेंट का संचालन करता था। बुधवार की शाम करीब 4 बजे छत के पीछे रखी लोहे की पाइप को हटाकर दूसरे स्थान पर रखने जा रहा था। इस दौरान पाइप छत के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई के तार से छू गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एस आई इंद्रेश कुमार ने बताया की परिजनों को सूचना दे दी गई है । उनके आने के बाद ही यह पता चल पाएगा की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाएंगे भी या नहीं। वहीं सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन। पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में जब हमारी बात अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार यादव से की गई तो उन्होंने बताया कि जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय वर्मा बेर खाने के लिए लोहे की पाइप से बैर को तोड़ रहे थे। जिससे पाइप विद्युत तार से छू गई उसी से उनकी मौत हो गई।