अपराध
पिपरी थाना के शिव शरण गौड दरोगा का रुपए लेते हुए वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट-अफ़रोज़ सिद्दीकी
पिपरी थाना के शिव शरण गौड दरोगा का रुपए लेते हुए वीडियो हुआ वायरल
खबर कौशांबी से है जहा पिपरी थाने में आए फरियादियों से थाने में तैनात दरोगा शिवशरण गौड़ लोगों को डरा धमका कर थाने में करते हैं मोल भाव सांठगांठ होने पर छोड़ देते हैं उसके बाद दुकान पर जा कर लेते हैं पैसा एक मामला तिल्हापुर मोड़ का है जहां फल की दुकान पर जाकर उससे पैसा लेते जैसे ही दरोगा जी को खबर होती है कि वीडियो पैसा लेनदेन का बन चुका हैं तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के पास जाकर दरोगा जी कहते हैं अगर तुमने वीडियो कहीं भेजा तो तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देने की बात कहते हैं वीडियो में साफ देखा जा सकता है दरोगा जी की काली कमाई का करतूत अब देखना है कि एसपी बृजेश श्रीवास्तव इस दरोगा जी पर क्या कार्रवाई करते हैं