पीएम मोदी आएंगे प्रयागराज,16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने प्रयागराज आ सकते हैं।पीएम के आगमन की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं। पीएम का मुख्य कार्यक्रम शृंगवेरपुर धाम का प्रस्तावित है। यहां निषादराज पार्क बनकर तैयार है।इसका लोकार्पण पीएम से कराने की तैयारी हो रही है।
पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। पीएम लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली फोरलेन हाईवे, 12 आरओबी, फाफामऊ सिक्सलेन ब्रिज, रोपवे भी शामिल है।
इसके अलावा पीएम मोदी डिजिटल कुंभ म्यूजियम, गंगा और यमुना व टोंस नदी पर नया पुल, एसटीपी, पक्के स्नान घाट, रिवर फ्रंट टाइप रोड्स, अक्षयवट कारिडोर व हनुमान मंदिर कारिडोर, शृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क, लाक्षागृह पर्यटन केंद्र, कछुआ सेंचुरी, ईको टूरिज्म सेंटर, हेलीपोर्ट, एयरपोर्ट विस्तार प्रोजेक्ट, रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं भी शामिल है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू करा दी है। शृंगवेरपुर धाम स्थित पर्यटन विकास की योजनाओं का तेजी से काम कराया जा रहा है। खासतौर पर निषादराज पार्क को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी पार्क में भगवान राम और निषादराज की मूर्ति भी स्थापित की गई है।