पीलीभीत __
दमदार 24न्यूज़ __
पीलीभीत से जितिन प्रसाद कों भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया
दरअसल पीडब्लूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद पीलीभीत से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गये हैं। हलांकि उन्हे वरुण गांधी का टिकट काट कर बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। एक जमाने में राहुल गांधी के खास रहे जितिन प्रसाद को बीजेपी ने ज्वाइनिंग के बाद से ही खासा महत्व दिया है। उन्हे एमएलसी बनाया गया और उसके बाद योगी सरकार में सबसे पावरफुल विभाग पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया और अब वो वरुण गाँधी की जगह लेंगे बीजेपी में पीलीभीत से। दिल्ली में बीजेपी आलाकमान,जितिन प्रसाद में काफी संभावना देखता है।