प्रतापगढ़,
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा अपराध एव्ं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु’ चलाए जा रहे अभियान के निर्देशों के क्रम में अंतू पुलिस कर रही है त्वरित कार्यवाही,
थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में वांछित संदिग्ध गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अंतू पुलिस को मिली एक और सफलता,
चौकी इंचार्ज किठावार शुभनाथ साहनी द्वारा SC/ST एक्ट में वारंटी 2 अभियुक्तों अभिषेक पाल, पवन सिंह को राजापुर रैनिया स्थित उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया,