सुल्तानपुर ब्रेकिंग
रिपोर्ट __ऋषिकेश शुक्ला
पुलिस और बदमाश शमशेर उर्फ मोनू के बीच हुईं मुठभेड़
दरअसल कल मुठभेड़ के दौरान बदमाश शमशेर के पैर में लगी गोली, इलाज के लिए अस्पताल करवाया गया भर्ती, कल ही पुलिस ने गोकशी में लिप्त होने पर किया था शमशेर को गिरफ्तार, पूंछ तांछ के दौरान माल बरामद करवाने ले गई थी पुलिस, वहीं छिपाए असलहे से बदमाश द्वारा फायरिंग का आरोप, जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश शमशेर, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र सेमरी बाजार के पास का मामला.बताया जा रहा है !!