
पुलिस ने भारी मात्रा में गाँजा सहित पकड़ी गाड़ी सराहनीय पहल
मानिकपुर – थाना क्षेत्र के बजहा भीट मनोज यादव फोर्ड की फिगो कार से गाँजा सप्लाई करने जा रहे थे जिनके बारे में पुलिस पहले से खोजबीन कर रही थी तेज रफ्तार कार को मानिकपुर पुलिस ने पीछा कर लखनऊ प्रयागराज रोड पर भड़चक के पास पकड़ लिया थाना प्रभारी जयचंद भारती ने मौक़े पर गाड़ी की तलाशी ली तो भारी मात्रा में एक कुंतल से अधिक मात्रा में अवैध गाँजा बरामद हुआ चालक मनोज यादव सहित गाड़ी को थाने ले गये विधिक कार्यवाही की जा रही हैं हालाँकि मुख्य सरगना राम विशाल यादव जो शराब का भी कई वर्षों से अवैध कारोबार करता है पुलिस की गिरफ्त से बाहर है अगर पुलिस सरगना को पकड़ने में सफल हुई तो मानिकपुर क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार में रोक थाम लग जाएगी अवैध कारोबार कर राम विशाल यादव निवासी बजहा भीट ने बड़े पैमाने पर धन अर्जन किया है और सम्मति बनाई है हालाँकि पुलिस से नाम न लेने की पूरी तरह ट्रेनिंग देकर ही लोगो से कारोबार कराता है पूर्व में भी पैसे के दम पर बचा है और कई वर्षों से अवैध कारोबार कर रहा है