मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः
पूज्य राघवेन्द्र महराज हुये प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित !!
दरअसल पवई विकास सेवा समिति के द्वारा शिवशक्ति नगर पवई में भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया है !! कथा वाचक के रूप में वृंदावन से पधारे पूज्य राघवेन्द्र महराज जी है !! इनके ही मुखारविंद से भक्तगण कथा का श्रवण कर रहें है !! समिति के द्वारा 11वर्षों से कथा का आयोजन कराया जा रहा है !! कथा बहुत ही हर्षोउल्लास व शांतिपूर्ण के साथ अग्रसर है !!