पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने पर समाजसेवी पत्रकार डी पी गुप्ता व मंगला प्रसाद मोदनवाल ने जताई खुशी
सुलतानपुर। पूर्व डीजीपी आर के विश्वकर्मा को राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाये जाने पर उनके प्रशंसक भारत सरकार द्वारा सुचिबद्ध संस्था मानव अधिकार संरक्षण व भा.उ. किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पत्रकार एकता संघ रजि. के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट एवं समाजसेवी मंगला प्रसाद मोदनवाल आदि ने बहुत ही हर्ष व्यक्त किया।
पूर्व डीजीपी व मुख्य सूचना आयुक्त आर के विश्वकर्मा के पारिवारिक बंधु समाजसेवी मंगला प्रसाद मोदनवाल ने बताया कि वे 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे और उनकी पहली तैनाती प्रयागराज जिले में हुई थी। जौनपुर मड़ियाहूं के मोहल्ला खैरूद्दीन गंज निवासी अपने तीन भाइयों में मझले भाई आरके विश्वकर्मा बहुत ही अनुशासित , शांत व मिलनसार स्वभाव के हैं । रिटायरमेंट के बाद जब पिछले माह वे अपने घर पर आये थे तो दिनांक 23 फरवरी 24 को सुल्तानपुर से समाजसेवी पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट व राजन गुप्ता ने समाजसेवी मंगला प्रसाद मोदनवाल के साथ मड़ियाहूं जौनपुर जाकर उनके आवास पर मुलाकात किया था। उनके द्वारा आगंतुकों के साथ बहुत ही स्नेह व सम्मान पूर्वक व्यवहार किये जाने पर सभी लोग अभिभूत थे।
पूर्व डीजीपी आर के विश्वकर्मा के उ प्र का मुख्य सूचना आयुक्त बनने पर जिले के अरविन्द चौरसिया, अश्विनी वर्मा,राजन गुप्ता, राम पोपटानी, सरदार जसविंदर सिंह, राजदेव यादव, शिवशंकर चौधरी, धीरज शर्मा, दिनेश चंद्रा, जगध्यान यादव, पवन कुमार, अशोक वर्मा, प्रदीप मिश्रा, डी डी निषाद एडवोकेट, रवि सोनी, संदीप द्विवेदी, विमलेश कुमार, मनोज कुमार, शिव प्रकाश जायसवाल, डा पवन पांडेय, अजय कुमार गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, अशोक सिंह, विकास कुमार, शिवमराज आदि ने अत्याधिक हर्ष व्यक्त किया।