
पूर्व सपा नेता जिला पंचायत सदस्य को भेजा गया जेल
पट्टी।
दुष्कर्म के आरोप में जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार करके शनिवार को प्रतापगढ़ जेल भेज दिया।
पट्टी से समाजवादी पार्टी के नेता जुबेद अहमद चुनाव जीतकर जिला पंचायत सदस्य बना था। पट्टी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपहरण, दुष्कर्म, गर्भपात, मारपीट का मामला जिला पंचायत सदस्य तथा उसकी पत्नी पर लगाया था मामला गंभीर होने के कारण पट्टी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने दबिश देकर शुक्रवार की शाम को ही आरोपित जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार की दोपहर मेडिकल करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया वहीं आरोपी जिला पंचायत सदस्य को समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार की शाम को ही मामला दर्ज होने के बाद ही पार्टी से निष्कासित कर दिया।