रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
प्रकृति की लीला को दृश्यगोचर करता यह है हिमाचल के मंडी में स्थित पंचवक्त्र मंदिर। हमारे महान पूर्वज कैसी विरासत छोड़ गए हैं हमारे लिए सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर इतनी तीव्रगति की जलप्रलय का बराबर सामना कर रहा है। कैसी महान भवन निर्माण विद्या होगी। समय केवल प्रकृति के संरक्षण के लिए विचार करने का ही नहीं वरन अपने महान पूर्वजों के विकसित विज्ञान को समझने, जानने और उसे उसका प्रतिफल देने का भी है। इसे केवल दैवीय संयोग न समझिए वरन हमारे महान पूर्वजों के ज्ञान का आभार कीजिये।?