मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट
प्रख्यात धड़क कामगार युनियन के संस्थापक अभिजीत राणे ने थामा भाजपा का दामन _
दरअसल धड़क कामगार युनियन के संस्थापक अभिजीत राणे का भाजपा में आने से चर्चा का विषय बन गया है !! लोगों का आकलन है कि अभिजीत राणे के भाजपा का दामन थामने से मुम्बई में भाजपा की विकास गति कों और बढ़ावा प्राप्त होगा आपको बतादें कि अभिजीत राणे आज कई वर्षों से समाजसेवा कार्य में लीन है !! राणे हर वक्त गरीब मज़दूर ड्राइवर युवाओं कों नई दिशा देने में प्रयासरत रहते है उनके भाजपा में आने से लोगों में ख़ुशी की लहर है और निजी कार्यालय पर लोगों का तांता लगा हुआ बधाई देने के लिये !! इसी सन्दर्भ में प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अभिजीत राणे से मुलाकात कर उनको बधाई देते हुये क़हा कि हर सम्भव संस्था आपके साथ है !!