तकनीकीताजा खबर

प्रतापगढ़ उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण विकास खण्ड परिसर, अफीम कोठी

प्रतापगढ़ __

अफ़रोज़ सिद्दीकी __

प्रतापगढ़ उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण विकास खण्ड परिसर, अफीम कोठी

सोलर पावर प्लाण्ट लगाने वालों को मिलेगा अनुदान__

परियोजना अधिकारी नेडा विभाग के मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी मौजूद रहे

मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिये हर घर सोलर अभियान का शुभारंभ दिनांक 31.10.2023 को यू०पी० नेडा कार्यालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री नवनीत सहारा द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बाताया गया कि हर घर सोलर अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर अनग्रिड सोलर रूफटाप संयंत्र लगवाने हेतु एम0एन0आर0आई भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन पंजीकरण कर केंद्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी यू०पी० नेहा के पोर्टल www.upne dasolarrooftopportal.com पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर वेंडर की सूची उपलब्ध है जिससे लाभार्थी अपने वेंडर (संयंत्र स्थापनाकतो फर्म) का चयन कर उक्त पोर्टल के माध्यम से संयंत्र स्थापित करा सकते हैं। संयंत्र की स्थापना के उपरांत राज्यानुदान यू०पी०
.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button