ब्रेकिंग न्यूज थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद के थाना अंतू क्षेत्र के अंतर्गत भू–माफियाओं का कहर बताते चलें की अंतू क्षेत्र में या आसपास कोई भी जमीन लेने से पहले उस जमीन के आसपास और क्षेत्रीय लोगों से उस जमीन के बाबत जानकारी जरूर करें और मुवायना जरूर करें नही तो हो सकते हैं ठगी के शिकार क्युकी कुछ लोग औने – पौने दामों में विवादित जमीन का इकरार नामा और बैनामा कराकर मोटी रकम वसूल कर लेंगे और आपका पैसा फंस जायेगा और आपको जमीन भी उपलब्ध नहीं करा पाएंगे ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है क्युकी ऐसे लोग पैसे के लिए किसी की हत्या की भी साजिश रच सकते हैं।कृपया ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि कोई ठगी का शिकार न होने पाए धन्यवाद