
प्रतापगढ़।जरा इस फोटो-वीडियो को ध्यान से देखो।वर्दी में दिखने वाले महाशय अंतू थाने के दरोगा है।आज उन्हें स्मैक पीने की अमल जगी तो वह तीन स्मैकिए के साथ जिला पंचायत सदस्य मोहित सिंह के बैजलपुर स्थित निर्माणाधीन मकान को ठिकाना बना बैठे।मोहित सिंह ने दरोगा की कारस्तानी की वीडियो एसओ के साथ ही पुलिस अधीक्षण को भेजकर शिकायत कर दी है।बात दे कि लोहंगपुर-बैजलपुर गावँ के नव युवक स्मैकिया बनते जा रहे है।