प्रतापगढ़ जिले में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता- संदीप सिंह उर्फ पिंटू
प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव के चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है जहां सिंबल मिलने के बाद सियासीदल अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं सभी प्रत्याशी भी मतदाताओं से मिलकर उनके सुख दुख में शामिल होने तथा उनके मान सम्मान की रक्षा करने तथा प्रतापगढ़ जिले के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता रहे हैं।
नेशनल जन दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे संदीप सिंह उर्फ पिंटू अपनी समाजसेवी छवि के लिए जाने जाते हैं वह इससे पहले कई आशाह गरीबों लोगो की मदद करने को लेकर चर्चा में आकर लोकप्रिय हुए तो वहीं पर उन्होंने विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी चर्चा में रहे थे। चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे संदीप सिंह उर्फ पिंटू का कहना है कि मैंने हमेशा लोगों की मदद करना उनके मान सम्मान को कायम रखा है क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है ऐसे में जनता का अगर मत रूपी आशीर्वाद मिलता है हम निश्चित रूप से प्रतापगढ़ जिले को बेहतर गांव से लेकर शहर बनाने का काम करेंगे।