स्वास्थ्य
प्रतापगढ़ पट्टी में बारिश के थोड़े से रुझान में सी,एच,सी हास्पिटल तालाब में हुआ तब्दील
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
➡️प्रतापगढ़ पट्टी में बारिश के थोड़े से रुझान में सी,एच,सी हास्पिटल तालाब में हुआ तब्दील मरीजों को हो रही है काफ़ी परेशानी
➡️पट्टी के नवनिर्वाचित नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल का दावा हवा हवाई नहीं बोल सकते क्यूँकि उनको कार्य करने का उचित समय ही नहीं मिला दरअसल अभी विगत कुछः महीने पहले ही अशोक जयसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष घोषित हुये है !! तत्पश्चात बरसात आरम्भ हो गयी !! लेकिन इस मसले का हल तो निकालना ही पड़ेगा