
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
बड़ी खबर
प्रतापगढ़ भीषण सड़क हादसे में लगातार मरने वालों की संख्या 8से बढ़कर हुई बारह (12)!
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
ऑटो चालक सवारी लेकर प्रतापगढ़ से मोहनगंज की तरफ जा रहा था और गैस टैंकर सामने की ओर से तेजी से टक्कर मारते हुए ऑटो पर पलट गया।
हादसा लीलापुर थाना अंतर्गत मोहनगंज बाजार के पहले विक्रमपुर मोड के पास हुआ है।
सवारी टेम्पो में बैठे लगभग 15 से अधिक लोगों में 5 लोगो की मौके पर हुई मौत बाकी 7 लोगो को मेडिकल कॉलेज में किया गया मृत घोषित और तीन लोग गंभीर रूप से हुए प्रयागराज रेफर!
मृतक 12 लोगो मे से 6 लोगो की हुई पहचान जिसमे तीन लोग हरिकेश श्रीवास्तव पुत्र रामलाल,शीतलाप्रसाद पुत्र रामदास,नीरज पांडे पुत्र हरिप्रसाद पांडे निवासी धनराई जेठवारा के बताये जा रहे है।
दो लोग मो.रईस पुत्र शौकत अली,गुलशन बेगम पत्नी रईस निवासी रेडी गारापुर जेठवारा बाकी एक लोग सतीश गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम निवासी भैरोपुर नौबस्ता के निवासी बताये जा रहे है।
भीषण सड़क हादसा सोमवार की दोपहर 3 बजकर 20 मिनट के पास का है।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश क्रम में मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार दिए जाएँगे।।