
प्रतापगढ़ सांसद निधि से दी गई हाई मार्क्स लाइट बनी शोपीस
प्रवास यात्रा के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता रुके थे रात भर ग्राम सभा तरौल मे, ग्रामीणों ने उठाए थे विभिन्न योजनाओं पर मांग विद्युत की लचर व्यवस्था पर ग्रामीण की थी बड़ी समस्या
ट्रांसफार्मर के साथ-साथ विद्युत पोल विद्युतीकरण की हुई ग्रामीणों की थी बड़ी समस्या
लगभग हाई मार्क्स लाइट लगे 8 महीने बीत गए लेकिन इसमें अभी तक लाइट का कनेक्शन नहीं जुड़ पाया
महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर विधायक निधि गई हाई मार्क्स लाइट, रोशनी से जगमगाता है तरौल चौराहा
क्या सांसद निधि से शोपीस के लिए लगाई गई है हाई मार्क्स लाइट ऐसे लाइट की क्या मतलब प्रिंट मीडिया भी खबर कर चुका है प्रकाशित लेकिन खबर की गंभीरता नहीं ली गई