
प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन को चिढ़ा रहा पंचायत भवन
विजयीपुर। जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम पंचायत गढीवा मझगवां का पंचायत भवन स्वच्छता मिशन की पोल खोल रहा है। हुक्मरानो के आदेश को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि। पंचायत भवन के पास पंचायत भवन की जमीन पर गंदगी का अंबार लगा है। ग्रामीणो ने कई बार इसको हटाने के लिए जिम्मेदारों से कहा लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान अभी तक इस ओर नहीं गया।