प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर में तीन नए कमरों का निर्माण जारी
बच्चों की पहली पसंद बना प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर
प्रतिदिन डांस, खेलकूद के साथ-साथ विद्यार्थियों से करवाया जाता है योग
श्रीगंगानगर। इलाके की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज के नजदीक स्थित प्रभु प्रेम भवन में संचालित प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर में तीन नए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिर्फ डेढ़ महीने के अल्प समय में प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होने की वजह से पूर्व में बनाए गए तीन कमरे कम पड़ गए हैं, जिसकी वजह से तीन नए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि नए आने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि प्रभु प्रेम ट्रस्ट ने बेहद कम समय में इलाके के धार्मिक क्षेत्र में अपना प्रमुख स्थान बना लिया है, इसी के साथ-साथ अब शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान निभाते हुए प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर भी बच्चों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके जीवन में सामाजिक सरोकारों को पिरोने का काम प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करना और धार्मिक शिक्षा भी दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करवाने के साथ-साथ खेलकूद करवाया जाता है। मनोरंजन और ज्ञानवर्धक फिल्में भी बच्चों को दिखाई जाती हैं। इसके साथ ही सभी बच्चों तथा उनके माता-पिता से संध्या आरती भी करवाई जाती है।