? प्रयागराज-आज संगम में एयर शो हो रहा है,राजधानी और चंडीगढ़ के बाद प्रयागराज में हो रहा है.इसको बहुत प्रचारित भी किया गया और एक हफ्ते से रिहर्सल के दौरान प्रयागराज के लोगों ने अद्भुत नजारे देखे और आज पूरा देखेंगे जिसके इन्तजार में सब थे और अभी से ही संगम के आस पास लोग जुटने लगे है.झूँसी,अरैल और बैरहना आसपास के लोग छत पर अपनी व्यवस्था कर रहे हैं
प्रधानमंत्री को आना था नहीं आ रहे हैं,राष्टपति नहीं आ रही हैं,राज्यपाल नहीं आ रहे हैं,रक्षा मंत्री नहीं आ रहे हैं,मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री नहीं आ रहे हैं, एक मंत्री और हैं उनके शामिल होने के लिए प्रोटोकॉल जारी हुआ फिर पता चला की वो मिर्जापुर से लखनऊ चले जायेंगे,प्रयागराज शहर दक्षिणी के विधायक और कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नंदी) सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे
…? देश का इतना बड़ा ऐतिहासिक इवेंट और भारत सरकार की इसके प्रति इतनी उदासीनता ….?