प्रयागराज के ब्लॉक भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर मे हर साल की तरह इस साल भी बरखंडी बाबा का लगा भव्य मेला
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में ग्राम पंचायत सैदपुर ब्लॉक भगवतपुर अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन बरखंडी बाबा का भव्य मेला लगा इस मेले में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धा रखने वाले लोग का आवागमन होता है लोग इस मेले में अपनी अपनी श्रद्धा को मन में लेकर आते हैं और उनकी श्रद्धा यहां आने के बाद पूरी होती है मेले में आए हुए सभी लोग संपूर्ण तरीके से मेले का आनंद लेते हैं और अपनी श्रद्धा को बाबा से मांग कर पूरी करते हैं इस मेले में आए हुए लोगों का कहना है कि यह मेला हमारे लिए बहुत प्राचीन बहुत महत्वपूर्ण मेला है हम सभी इस मेले में आकर अपनी श्रद्धा को पूरी करते हैं।
ग्राम पंचायत सैदपुर के ग्राम प्रधान पति सरदारी पाल द्वारा इस मेले में पूरी तरीके से सहयोग रहता है प्रधान जी का कहना है कि यह मेला बहुत ही महत्वपूर्ण और प्राचीन मिला होता है बरखंडी बाबा का मंदिर हमारे ग्राम पंचायत सैदपुर में है यहां हर वर्ष लगातार तीन दिन मेला लगता है और इस मेले में उत्तर प्रदेश के हर जिले से लोग अपनी मनोकामना और श्रद्धा को लेकर आते हैं और उनकी हर इच्छाएं यहां से पूरी होती हैं यह मेला सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मेला है इस मेले में आए हुए सभी लोग मेला घूम कर आनंद लेते हैं और अपनी श्रद्धा को मांग कर बाबा से पूरा करते हैं।
प्रधान जी ने बताया कि इस मेले में प्रयागराज की प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान और सहयोग रहता है और साथ ही थाना करेली का भी अहम रोल रहता है सभी प्रशासनिक अधिकारी मेले में आए हुए लोगों का बहुत सहयोग करते हैं और सुरक्षा भी करते हैं जिससे कि किसी को कोई भी दिक्कत का सामना ना उठाना पड़े। इस प्राचीन मेले में मेला कमेटी के मेला अध्यक्ष पप्पू केसरवानी, उपाध्यक्ष श्याम पाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सरदारी पाल, मदारी पाल,कमल सिंह सरदार जी,गुड्डू पाल, कमलेश पाल आदि सभी लोगों का अहम सहयोग रहता है मेले में।