अपराधताजा खबर

प्रयागराज थाना पूरामुफ्ती चौकी इंचार्ज सल्लाहपुर का गजब कारनामा

प्रयागराज थाना पूरामुफ्ती चौकी इंचार्ज सल्लाहपुर का गजब कारनामा,,

अपने ही डीजीपी के आदेशों की सीधी उड़ा रहे हैं धज्जियां,

जी हां यदि आप मीडिया कर्मी है और आपको थाना पूरामुफ्ती चौकी इंचार्ज सल्लाहपुर से किसी पीड़ित के संबंध में कोई खबर के संबंध में जानकारी चाहिए तो आपको सबसे पहले न्यायालय में अपील करना होगा न्यायालय चौकी इंचार्ज महोदय को बुलाकर जानकारी लेगा इसके बाद पीड़ित के संबंध में आपको कोई जानकारी वकील के माध्यम से मिल सकती है और फिर आप अखबार चैनल पर खबर प्रकाशित कर सकते हैं,

उत्तर प्रदेश के मुखिया डीजीपी साहब का सीधा फरमान किसी भी घटना की इनफॉरमेशन और रिस्पांस दे उनके पुलिस अधिकारी मगर उनके ही निर्देशों की सीधी धज्जियां उड़ाते सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज,

दरअसल पूरी घटना इस प्रकार है कि चौकी सल्लाहपुर संबंधित क्षेत्र में जाहिद नाम के एक व्यक्ति ने इशरत अहमद नाम के एक व्यक्ति को साढे चार लाख रुपये दिया था उधiर इसके बाद पैसा वापस करने के रूप में इशरत अहमद द्वारा साढे चार लाख रुपए की चेक जाहिद को दे दी थी मगर वह चेक बाउंस हो गई थी मामला कोर्ट पहुंचा तो वारंट हो गया वारंट के बाद से लगातार इशरत अहमद गाली गलौज धमकी और कुछ लोगों को घर पर ले जाकर दबाव बना रहा था कि कोर्ट से सारी चीज वापस ले ले जिस संबंध में चौकी में प्रार्थना पत्र पड़ी मगर कोई कार्रवाई जाहिद के अनुसार नहीं की जा रही क्योंकि पूरा का पूरा दिन इशरत अहमद चौकी इंचार्ज की जी हुजूरी और साथ में बीतiता है जिस संबंध में मीडिया कर्मी ने चौकी इंचार्ज सल्लाहपुर से घटनाक्रम की जानकारी चाहि जिससे वह खबर बना सके मगर चौकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि वह कोई स्पीकर नहीं है जो सबको जानकारी देते रहेंगे मैं जानकारी न्यायालय को दूंगा जिस संबंध में मीडिया कर्मी ने कहा कि यहां न्यायालय कहां से आ गया आप एक मीडिया पर्सन से बात कर रहे हैं और हम पीड़ित के बारे में और उसकी कार्रवाई के बारे में आपसे जानकारी ले रहे हैं मगर बार-बार चौकी इंचार्ज का कहना है कि मैं कोई भी जानकारी आपको नहीं दूंगा, न्यायालय में ही जानकारी दूंगा फिर मीडिया कर्मी कहते हैं कि न्यायालय कहां से बीच में आ गया क्या मीडिया को जानकारी देना गलत है अगर आप जानकारी नहीं देंगे तो खबर कैसे बनेगी, इस पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि मैं ऐसे जानकारी थोड़ी ना देते फिरूंगा आप इशरत का खुद नंबर लेकर उससे बात कर लीजिए जिस पर फिर मीडिया कर्मी ने कहा कि इशरत से जानकारी हम क्या लेंगे जानकारी कार्रवाई के संबंध में आपने क्या कार्रवाई की क्या नहीं क्या कार्रवाई होनी चाहिए यह तो आप बताएंगे इसके बाद भी चौकी इंचार्ज ने यह कहते हुए कि वह जो भी जानकारी देंगे सिर्फ न्यायालय को देंगे और फोन कट कर दिया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button