रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
अब स्मार्ट सिटी प्रयागराज में त्रिवेणी पुष्प से यमुना पार कर अक्षयवट पुलिस चौकी तक बनेगा रोप वे !
★मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण★
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रोप वे परियोजना के निर्माण / क्रियान्वयन के दृष्टिगत आज प्रथम एलाइनमेन्ट के रूप में परेड क्षेत्र स्थित काली मार्ग के उत्तर त्रिवेणी बाँध के दक्षिणीय क्षेत्र का तथा द्वितीय एलाइनमेन्ट के रूप में अक्षयवट मार्ग के दक्षिण (अक्षयवट पुलिस चौकी के पास के निकट टॉवर की जगह का ) मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत एवं सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
रोप-वे परियोजना के निर्माण / क्रियान्वयन के दृष्टिगत टीम द्वारा प्रारम्भिक बिन्दु (ओर्जिनल प्वाइन्ट ) के रूप में त्रिवेणी पुष्प के पूर्व स्थित भूमि का स्थलीय सर्वेक्षण भी किया गया। रोप वे के निर्माण हेतु सर्वेक्षण कर रही एन०एच०एल०एम०एल० कंपनी, नई दिल्ली के सीईओ श्री प्रकाश गौड एवं उनकी टीम द्वारा अवगत कराया गया कि रोप-वे का निर्माण त्रिवेणी पुष्प से शुरू होकर यमुना नदी को पार कर परेड स्थित काली मार्ग के उत्तर त्रिवेणी बांध के समीप किया जायेगा !!