प्रयागराज : शहर के 19 मुख्य चौराहों पर होगा ऑनलाइन चालान, रेड लाइट क्रास करते ही ऑनलाइन कट जायेगा चालान कृपया ध्यान दें?
तेलियरगंज चौराहा, ट्रैफिक पुलिस लाइन, हिंदू हॉस्टल चौराहा, बांगड़ चौराहा, धोबी घाट चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, टीपी नगर चौराहा, फायर ब्रिगेड चौराहा, खरबंदा, लेप्रोसी चौराहा, बैरहना चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, एजी आफिस चौराहा, जानसेनगंज चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा, मिश्रा भवन चौराहा व पीएस धूमनगंज चौराहे को प्रमुख रूप से जोड़ा जाएगा