ताजा खबरस्वास्थ्य

प्रयागराज संगम नगरी में पहली बार हार्ट का किया गया गैर सर्जिकल प्रबंधन,

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय

प्रयागराज

संगम नगरी में पहली बार हार्ट का किया गया गैर सर्जिकल प्रबंधन,

मरीज का ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट यानि टीएवीआर विधि द्वारा किया गया इलाज,

बुजुर्ग महिला मरीज हीरा मणि देवी का तकनीक से गंभीर महाधमनी स्टेनोसिस का बगैर ऑपरेशन इलाज किया गया,

मरीज को अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई,

यह प्रक्रिया ओपन हार्ट सर्जरी की तुलना में बेहद आसान है,

इसमें मरीज को किसी तरह का संक्रमण होने का भी कोई खतरा नहीं है,

दावा किया जा रहा है कि इस नई तकनीक से पहली बार प्रयागराज में इलाज किया गया है,

जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनूप बनर्जी ने किया सफल इलाज,

महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के पद से रिटायर होने के बाद जुलाई 2021 से प्रयागराज में सेवाएं दे रहे हैं,

डॉ अनूप बनर्जी डीएम कार्डियोलॉजी के पास हार्ट के मरीजों का 30 साल का अनुभव है,

प्रयागराज के हार्टलाइन कार्डियेक केयर सेंटर में जुड़े है डाक्टर अनूप बनर्जी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button