
सुल्तानपुर-
ऋषिकेश शुक्ला __
प्रयाग-अयोध्या बाईपास पर ट्रक ने युवक को रौंदा,मौत। हाईवे पर हादसे के बाद लगा स्थानीय लोगों का मजमा।मृतक की पहचान अमीर उर्फ़ बाबू पुत्र मुस्ताक निवासी लोलेपुर कोतवाली देहात के रुप में। कोतवाल श्याम सुंदर बोले,गिट्टी लदे ट्रक को लिया गया हिरासत में,की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ओदरा गांव के निकट का मामला।