रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
प्राइमरी पाठशाला के भीतर दबंग कर रहा है निर्माण प्रधानाध्यापक मौन
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम जिला कार्यालय सम्वाददाता कौशांबी
कौशांबी। उच्चतम न्यायालय इलाहाबाद ने अपने आदेश में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गांव सभा की जमीन पर यदि किसी प्रकार से अवैध कब्जा किया जा रहा है तो उसे प्रशासन तुरंत हटवाए लेकिन जनपद कौशांबी में क्या मंझनपुर तहसील क्षेत्र के 10 साल बाद ग्राम सभा के प्राइमरी पाठशाला ट्रेन साहेआलम बाद के बाउंड्री के भीतर गांव का दबंग छेदीलाल लोधी पुत्र चौबे लाल लोधी ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहा है जबकि प्राइमरी पाठशाला आलम 10 साल बाद के प्रधानाध्यापक प्रतिदिन स्कूल जाते हैं और दबंग पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं इससे साफ जाहिर है के प्रधान अध्यापक की कहीं सांठगांठ तो नहीं है यदि गहनता से जांच की जाएगी तो प्रधानाध्यापक की मिलीभगत का पर्दाफाश हो सकता है