वार्षिक महोत्सव
आज दिनांक 06/03/24 दिन बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य,गायन के साथ वार्षिक महोत्सव और SMC मीटिंग,अभिभावकों,गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रभारी हेडमास्टर श्री भास्कर पाण्डेय ने प्रा वि लोदीपुर में दिनोदिन हो रहे उन्नयन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संख्या वृद्धि के कारण पिछले साल हेडमास्टर श्री
फागू लाल की नियुक्ति हुई, जो बहुत ही लगनशील,कर्मठी और बच्चो के हितधारक है, उनकी नियुक्ति से विद्यालय की शिक्षा में चार चांद लग गई है।
भास्कर पाण्डेय ने विद्यालय में निपुण हुए बच्चो को सम्मानित लोगो के हाथ से पुरस्कार वितरित कराया तथा नए शैक्षिक सत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। अंत में SMC अध्यक्ष श्री संदीप कुमार पांडेय ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।।