फिर दिखी एक और सौतेली माँ की करतूत
8 साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से सड़क पर पटक पटक कर बेरहमी से पीटा
जी हां सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कौधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार करछना रोड का है।
जहां के रहने वाले आशीष कुमार केसरवानी के द्वारा अपने आठ वर्ष के मासूम बेटे को मां की ममता से वंचित न रहना पड़े इसलिए उन्होंने दूसरी महिला से शादी कर ली।
लेकिन दूसरी महिला ने आशीष केसरवानी की जायदाद की लालच में शादी तो कर ली लेकिन आशीष के बच्चे से इतनी नफरत है की उसको बुरी तरह से बेरहमी से सड़क पर पीटने व जान से करने के प्रयास में लगी रहती है।
सारी घटना घर के बगल लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जबकि वहीं उक्त महिला का सगा बेटा भी उसके साथ वीडियो में देखा जा रहा है।
महिला के इस तरह से मासूम के साथ किए जा रहे व्यवहार को देखकर के पिता आशीष कुमार केसरवानी काफी आहत हुए और उनके द्वारा अपनी ही पत्नी के विरुद्ध मासूम बेटे को जान से मारने के उद्देश्य से सड़क पर बेरहमी से पीटने की शिकायत थाना प्रभारी कौधियारा से करने की बात कही।
आभास पुत्र आशीष केसरवानी उम्र 8 वर्ष को सौतेली मा ने बुरी तरह से मारापीटा