सुल्तानपुर
रिपोर्ट _ऋषिकेश शुक्ला
बच्चों के सामने कार में पति ने की पत्नी की हत्या
गला घोंटने के बाद शव के साथ बैठा रहा अपराधी
सुल्तानपुर सुबह पति ने पत्नी की इनोवा कार के अंदर गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के समय बच्चे भी कार में मौजूद थे। बच्चों ने बताया कि पापा हम लोगों को नानी के घर ले जाने के लिए निकले थे। रास्ते में पापा-मम्मी में झगड़ा होने लगा। इसके बाद पापा ने गाड़ी सड़क के किनारे लगाई। फिर हम लोगों के सामने ही मम्मी का गला घोंट दिया। जिससे मम्मी की मौत हो गई। फिर पापा अपनी सीट पर बैठे रहे। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पर शक करता था।