जीवन शैलीताजा खबरधर्म

बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का होगा भव्य स्वागत

बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का होगा भव्य स्वागत

हाथरस विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 1964 को हुयी थी। यह वर्ष 2023-24 विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का 60वां वर्ष अर्थात शष्ठपूर्ति वर्ष है। इसी वर्ष 2024 जनवरी माह में अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे भव्य दिव्य मंदिर में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा भी होने वाली है। 500 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद यह शुभ समय आया है। ब्रज प्रांत में 5 अक्टूबर 2023 को आगरा के रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर संपूर्ण ब्रज प्रांत में भ्रमण 25 जिलों में भ्रमण करते हुए यात्रा में पड़ने वाले सभी जिलों

के अमर शहीद क्रान्तिकारियों, फौज के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन करती हुई, 15 अक्टूबर को शाहजहांपुर में विश्राम को शाहजहांपुर में विश्राम लेगी इस क्रम में शौर्य जागरण यात्रा का हाथरस जनपद में दिन रविवार को हरिगढ़ के रास्ते से हनुमान चौकी पर प्रातः 9:00 बजे होगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हनुमान

घंटाघर चौराहे पर 11:00 बजे आयोजित की धर्मसभा के उपरांत यात्रा नजिहाई बाजार पत्थर बाजार नयागंज चावड़ गेट जलेसर रोड होते हुए फिरोजाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय क्षेत्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियो का आगमन रहेगा।

चौकी हरिगढ़ रोड पर भव्य स्वागत करें । वहां से सासनी रूहेरी, दयानतपुर, तहसील सदर लेबर कॉलोनी, बागला कॉलेज मार्ग, सासनी गेट, चौराहा खाती खाना, मैडू गेट, सर्कुलर रोड बागला मार्ग बेनीगंज होते हुए घण्टा घर पर एक विशाल धर्मसभा में परिवर्तित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button