
यूपी अलीगढ़__
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
बदमाशों ने बोला घर पर धावा कूमल सेंध लगाकर नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात लेकर फ़रार ।
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्योहरा में बदमाशों ने एक घर में कूमल लगाकर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पार किए हैं, इसी दौरान बदमाशों ने चोरी का बंटवारा घर से पांच सौ मीटर बाजरा के खेत में किया है। जहां चोर नगदी जेवरात को ले गए और कागजात व खाली सूटकेस वहीं डाल गए। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर निरीक्षण किया है। क्षेत्र के गांव ब्यौहरा में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कूमल लगाकर लाखों की चोरी की है। पीड़िता पूरन देवी पत्नी सुभाष निवासी ब्यौहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने बेटे के साथ कमरे की कुण्डी लगाकर आंगन में सो रही थी, अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से कूमल लगाकर 62 हजार रुपए की नगदी, 5 सोने की अंगूठी, 2 गले के हार, 2 सोने के टीका, दो जोड़ी कानों के कुंडल, एक सोने की चैन अंगूठी, 4 लोंग, लगभग एक किलो चांदी के जेवरात चोरी किए हैं। सुबह जागने पर कमरा खोलने को हुए तो कमरा का दरवाजा अंदर से बंद पड़ा था। पीड़िता ने इनकी कीमत लगभग पांच लाख बताई है। वहीं चोरों ने चोरी किए माल का बंटवारा घर से पांच सौ मीटर दूरी पर बाजरा के खेत में किया है, लोगों को बाजरा के खेत में कागजात कपड़े व खाली सूटकेस मिले हैं। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पीड़िता ने कोतवाली जाकर चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता पूरन देवी ने बताया कुछ जेवरात मेरी बेटी के हैं जिसकी शादी पांच माह पहले की है। घटना के बाद से पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह ने बताया मौके पर पुलिस को भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। #चोरी की घटना !!