धर्म
बहुत भयानक तूफ़ान में बहुत कुछ छतिग्रस्त हुआ, लेकिन द्वारकाधीश की ध्वजा सुरक्षित रही 🚩

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
बहुत भयानक तूफ़ान में बहुत कुछ छतिग्रस्त हुआ, लेकिन द्वारकाधीश की ध्वजा सुरक्षित रही
?
5 दिन से विज्ञान और धर्म की लड़ाई हो रही है, विज्ञान कह रहा था तूफ़ान 150km गति से द्वारकाधीश से टकराएगा, धर्म कह रहा था हमेशा की तरह हमने मंदिर शिखर पर दो ध्वजा लगा दी है जो गति के हमेशा की तरह दो टुकड़े कर देगा
मंदिर के पुजारियों को दूसरी जगह जाने को कहा तो उन्होंने हमेशा की तरह सूत की रस्सियों से सीमांकन कर दिया और कहा हम कही नहीं जाएंगे, द्वारकाधीश का तो जन्म ही ऐसे तूफ़ान में हुवा है, जय श्री द्वारिकाधीश