ताजा खबर
बाजार खाला प्रभारी का नया फरमान चेकिंग करते हुए अगर किसी की भी गाड़ी पकड़ी गई चाहे वह पत्रकार हो चाहे वह सम्मानित हो उसका चालान हम करेंगे
बाजार खाला प्रभारी का नया फरमान चेकिंग करते हुए अगर किसी की भी गाड़ी पकड़ी गई चाहे वह पत्रकार हो चाहे वह सम्मानित हो उसका चालान हम करेंगे आप अपना काम करिए हम अपना काम करेंगे पहली बार ऐसा नया फरमान जारी होता दिख रहा है पश्चिम क्षेत्र में अच्छे पत्रकारों के लिए जिसको लीड कर रहे हैं गुलजार नगर चौकी इंचार्ज अगस्त मुनि और गुलजार नगर चौकी इंचार्ज का कहना है कि आप अपना काम करिए हम अपना काम करेंगे और किसी अधिकारी की बात को नहीं मानेंगे गुलजार नगर चौकी इंचार्ज?
??धन्यवाद प्रभारी साहब थाना बाजार खाला
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय