जीवन शैलीताजा खबरदुनिया

बादल फटना एक प्राकृतिक आपदा है,

बादल फटना एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन अधिकांश लोग इसे सामान्य से अत्यधिक बारिश जैसा कुछ मानते हैं।

एक वीडियो वायरल (Cloudburst video) हो रहा है, कहा का है ये वीडियो नही पाता। इस खौफनाक वीडियो में बादलों से झरने जैसा पानी बह रहा है।

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बादल में पानी ऐसे गिर रहा है जैसे झरने में से गिरता है। वो किसी भी तरह बारिश नहीं लग रही है, बल्कि बारिश का अलग रूप दिखाई पड़ रहा है।

बादल आसमान में चलता जा रहा है और जहां-जहां जा रहा है, नल की धार की तरह उसमें से पानी निकलता जा रहा है। पानी इतना ज्यादा है कि जब ये पहाड़ों पर गिरता है तो बाढ़ जैसा माहौल हो जाता है।

बारिश में आप ने बादल फटने की खबरें ख़ूब सुनते है आज देख भी लीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button