
प्रतापगढ़ // बिहारगंज बाजार
बारिश ने गर्मी से दी राहत
जिले में मंगलवार सुबह से ही सूर्यदेव पूरे तेवर में रहे, नतीजा जबरदस्त गर्मी से लोग परेशान रहे और पसीना पोछते नजर आए। घर हो अथवा दफ्तर हर जगह लोग गर्मी से परेशान दिखे। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आसमान मे बादल उमड़े और झमाझम बारिश होने लगी। इससे किसानों के साथ गर्मी से बेहाल लोगों को भी राहत मिली। तेज हवा संग शुरू हुई बारिश ने गर्मी के साथ फसलों को भी राहत पहुंचाई। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी। हालांकि चंद मिनट बाद ही बारिश धीमी पड़ने लगी तो लोग आसमान की ओर से देखकर अलग-अलग कयास लगाने लगे।