
बाहर खेल रहे पत्रकार नीतीश तिवारी के मासूम भतीजे को बिच्छू ने मारी डंक,
सूचना मिलते ही ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचे इसौली विधायक ताहिर खां,
लखनऊ में चल रहा इलाज,खतरे से बाहर है अबोध बालक,
सुल्तानपुर- जिले के कुड़वार क्षेत्र के पूरे राम भद्र पंडित का पुरवा निवासी पत्रकार नीतीश तिवारी के भतीजे (फुफेरे भाई धर्मवीर तिवारी के लड़के )को बिच्छू ने खेलते समय डंक मार दिया।नौ माह के अबोध रुद्र की तबीयत खराब होते ही आनन-फानन में परिजन जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर मासूम के उत्तम उपचार हेतु लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लोकसभा चुनाव में अपनी सपा पार्टी के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद को जीत दिलाने के लिए लोगों के बीच समर्थन वोट के लिए इसौली विधानसभा के विधायक ताहिर खां अपने क्षेत्र में निकले हुए थे। विधायक को किसी कार्यकर्ता ने मासूम बच्चे की तबियत खराब होने की सूचना दी। वहीं से विधायक ताहिर खां मासूम की फिक्र करते हुए तत्काल लखनऊ के ट्रामा सेंटर निकल पड़े।ट्रामा सेंटर पहुंचकर उन्होंने डॉक्टर को सही इलाज करने की दी हिदायत दी।
जानकारी देते हुए विधायक ताहिर खां ने बताया कि नौ माह के मासूम रुद्र का सही वक्त पर उपचार शुरू हो गया। बच्चे की तबियत में सुधार हो रहा है। ऊपर वाला मासूम को लंबी उम्र दें। इस दौरान मोहित तिवारी, इंद्रसेन दूबे (पत्रकार),लाल बहादुर यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) तथा पार्टी कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।