श्री सनातन धर्म लीला समिति राम वाटिका करोलबाग के सजेधजे विशाल मंच पर आज गणेश पूजन, मुकुट पूजन , व्यास पूजन के साथ भव्य लीला मंचन का शुभारंभ हुआ !! लीला मंचन हेतु राम वाटिका(अजमल खान पार्क) में अयोध्या के राममंदिर की तर्ज पर बना विशाल मंच दूर से ही सभी का मन मोह रहा है !! बिजली की चकाचौध रोशनी से नहाया हुआ रामवाटिका का मैदान जगमग हो रहा है !! वेदमंत्रोच्चारन, मंगलाचरण संस्थापक सदस्य आचार्य शुक्ल जी द्वारा करने का बाद गंगेश्वर धाम के परमसंत पूज्य वेदानंद जी महाराज जी के साथ आये हुए पूज्य संत और लीला समिति के पदाधिकारियो ने दीप प्रज्वलित कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया !! वैदिक विद्वान आचार्य तिवारी जी,और पंडित सिपाहीलाल जी के मंत्रोच्चारण के साथ आज के मुख्य यजमान श्री राजेश गुप्ता जी ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के साथ सभी देवों का पूजन सम्पन्न किया !! इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कपूर, महामंत्री श्री विशन स्वरूप गुप्ता, मंत्री श्री प्रवीन कपूर, कोषाध्यक्ष श्री सलेक चन्द गुप्ता,, संजय खंडेलवाल, सरदार नवनीत जी, कैलाश खंडेलवाल, नरेश शर्मा नीटू, श्री मुगरई जी” दीपक कुमार कुमार,के अलावा बहुत से गणमान्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे !! इस अवसर पर अतिथि दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री चंदोलिया जी का भव्य स्वागत किया गया !! भाजपा के युवा नेता श्री अक्षय कपूर का सहयोग बराबर बना हुआ है !! पूजन, अर्चन के बाद आज की भव्य लीला का मंचन शुरू हुआ !!