अपराध
बिहार को लोग ऐसे ही जंगलराज नही कहते थे

संवाददाता:अजीत पाण्डेय की रिपोर्ट
बिहार को लोग ऐसे ही जंगलराज नही कहते थे नमूना भी देख लीजिए, अररिया में लडकी को शादी के मंडप से दो लड़के बाइक पर उठाकर ले गए, आसपास खड़े 100 लोग ऐसे ही तमाशा देखते रहे। नई सरकार बनने के बाद बिहार में 41 पुलिस वालों की हत्या गुंडों ने कर दी है