ताजा खबरदुनिया

बिहार में आसमान से बरसने लगी आग, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, पारा 44 डिग्री के पार

बिहार में आसमान से बरसने लगी आग, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, पारा 44 डिग्री के पार

पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना

पटना: बिहार में गर्मी का डबल अटैक जारी है. सुबह होते ही सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है. सुबह की गर्मी ही बर्दाश्त के बाहर हो गई है. पूर्वानुमान है कि दोपहर होते होते पारा 42 डिग्री को पार कर जाएगा. बात शुक्रवार की करें तो शेखपुरा का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. बिहार में शेखपुरा सबसे हॉट था. मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां मौसम थोड़ी राहत लेकर आने वाला है. लेकिन हल्की बारिश से उमस बढ़ेगी. यहां का तापमान भी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बिहार में बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य जिलों के कुछ स्थानों पर एवं दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया एवं सुपौल जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. राज्य के शेष भागों में लू चलने की संभावना है. आज दिन भर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button